सीआईडी और सालानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरप्रांतीय गिरोह के दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

author-image
New Update
सीआईडी और सालानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरप्रांतीय गिरोह के दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की सीआईडी टीम एवं सालानपुर पुलिस को गुरुवार बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमहारी शिरीषबेड़िया क्षेत्र से डिजिटल साइबर क्राइम अपराध से जुड़े दो कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अरविंद मंडल पिता सरजू मंडल कशियाटांड़ करमाटांड़ जिला जामताड़ा एंव सचिन कुमार मंडल पिता शंकर मंडल अहिल्यापुर थाना गिरिडीह झारखण्ड निवासी बताया जा रहा है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एवं सीआइडी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से जेमहारी शिरिषबेड़िया स्थित एक निजी आवास में छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा, दोनों साइबर के नटवरलाल यहाँ अपने रिश्तेदार के यहाँ शरण लेकर रह रहे थे। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, 60 हजार नकद, दो मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर(JH21G5744), टीवीएस अपाचे(JH21G8953) समेत फ़ोन नंबर अंकित 6 डायरी जप्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ ने अपराधियों ने डिजिटल अपराध एवं साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसमें विभिन्न डिजिटल यूपिआई पेमेंट एप्प के माध्यम से फर्जीवाड़ा, बीजली कनेक्शन काटने की मैसेज के बाद फर्जी वसूली, फेसबुक आईडी क्लोनिंग कर पैसा उगाही समेत वाट्सएप पर अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ भेजकर ब्लैकमेलिंग, फोन हैकिंग समेत अन्य साईबर अपराध की बात पुलिस के समक्ष खुलासा किया है। वही पुलिस द्वारा आगे की जाँच एवं कार्यवाही के लिए अपराधियों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की जानी है। सूत्रों की माने तो अपराधियों द्वारा चित्तरंजन, सालानपुर आदि क्षेत्रों को सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वही सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर आगे जाँच बढ़ा सकती है। वही सीआईडी टीम एंव पुलिस ने पूरे रैकेट से पर्दा उठाने के लिये संयुक्त रूप से जाँच अभियान शुरू कर दिया है।