पेयजलापूर्ति को मांग लेकर ग्रामीणों ने बराकर-पुरुलिया मार्ग किया अवरूद्ध

author-image
New Update
पेयजलापूर्ति को मांग लेकर ग्रामीणों ने बराकर-पुरुलिया मार्ग किया अवरूद्ध

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कुल्टी विधानसभा के वार्ड नंबर 69 चुनागड़ी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार बराकर-पुरुलिया मार्ग को करीब एक घण्टे तक अवरूद्ध कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है की पिछले तीन महीनों से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बन्द है। 3 दिन में एक बार पेयजल आपूर्ति हुई लेकिन पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण सभी को जल नही मिल पाया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई बार वार्ड पार्षद एंव उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी पेयजलापूर्ति नही हुई है। मजबूर हो कर सड़क को अवरूद्ध कर पेयजलापूर्ति की मांग की गई। मामले की सूचना पा कर पहुँचे बराकर फाड़ी पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा कर सड़क से प्रदर्शन हटवाया।​