पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में ड्रग्स जप्त, दुबई से जुड़ा हो सकता है लिंक

author-image
Harmeet
New Update
पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में ड्रग्स जप्त, दुबई से जुड़ा हो सकता है लिंक

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राजस्व खुफिया महानिदेशक और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान में दुबई से एक कंटेनर में कोलकाता से 72 पैकेटों में 39.5 किलोग्राम ड्रग्स मिला है। दुबई के जेबेल अली पोर्ट से आए इस कंटेनर में 9.3 टन हेवी मेटल स्क्रैप रखा गया था और कोलकाता बंदरगाह पर कबाड़ यार्ड के नीचे एक कंटेनर के निरीक्षण के दौरान ये ड्रग्स मिलीं है। इस ड्रग्स की कीमत लगभग 197 करोड़ रुपये हो सकती है। संयुक्त ऑपरेशन में ये ड्रग्स कंटेनर के अंदर सामान की जांच के दौरान मिलीं।