बाहरी प्रदेशों के लोगों को मतदाता बनाने पर सवाल

author-image
New Update
बाहरी प्रदेशों के लोगों को मतदाता बनाने पर सवाल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू के नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में गुपकार गठबंधन के अलावा चार और संगठनों ने भाग लिया। इसमें बाहरी प्रदेशों के लोगों को जम्मू कश्मीर में मताधिकार के अलावा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जे की बहाली समेत सियासी परिदृश्य पर चर्चा हुई। सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में बाहरी प्रदेशों के लोगों को मतदाता बनाने पर सवाल उठाए। पीडीपी, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई पहले से ही गुपकार गठबंधन के घटक के तौर पर बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं। शनिवार को भी इन दलों के प्रतिनिधियों ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया।