देखे समंदर की मदमस्त लहरों में तैरती हुई डॉल्फिन

author-image
New Update
देखे समंदर की मदमस्त लहरों में तैरती हुई डॉल्फिन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑस्ट्रेलिया के केपा कर्ल में नीले समंदर की लहरों के बीच तैरती डॉल्फिन्स का मनमोहक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। गोल्डन ऑउटबैक का पानी सबसे साफ है, लेकिन डॉल्फिन्स को क्षितिज पर लहरों को पकड़ते हुए देखना इस नजारे को और भी जादुई बनाता है। साफ पानी की मदमस्त लहरों के बीच तैरती ये डॉल्फिन्स लोगों के दिलों को जीत रही हैं।