आज विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी, जाने शुभ मुहूर्त और महत्व

author-image
New Update
आज विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी, जाने शुभ मुहूर्त और महत्व

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू धर्म में दोनों पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित मानी गई है। हर चतुर्थी का अलग महत्व होता है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस साल विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 13 सितंबर, मंगलवार को है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है व मनोकामना पूरी होती है। जानें संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और महत्व। ​

शुभ मुहूर्त- हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 सितंबर को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से आरंभ होगी। जो कि 14 सितंबर, बुधवार को सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगी।

संकष्टी चतुर्थी महत्व- चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही होती है। भगवान गणेश को प्रसन्न करना काफी आसान होता है।