सीएम का टीम ने की छापामारी

author-image
New Update
सीएम का टीम ने की छापामारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगलवार सुबह फतेहाबाद के गांव अहलीसदर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने नकली दूध बनाने का भंडाफोड़ किया। नकली दूध बनाने का स्थान पर छापा मारने के लिए एक गुपत सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के एएसआई सुशील कुमार, एएसआई रणबीर सिंह, एसआई नाहर सिंह, एएसआई विपिन, एसई अनिल व फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया।  मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के टीम ने अहलीसदर निवासी श्यामचंद के घर छापा मारी की और नकली पाउडर, यूरिया व ग्लूकोज की बोतलें बरामद किया। फूड इंस्पेक्टर ने उहा से बरामद दूध का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है। अब रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई होगी।