चिरेका में स्वच्छता शपथ के साथ पखवाड़ा का शुभारंभ

author-image
New Update
चिरेका में स्वच्छता शपथ के साथ पखवाड़ा का शुभारंभ

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेलनगरी में आज स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका द्वारा कारखाना के स्वच्छता मंच से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका ने प्रशासनिक भवन और कारखाना प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। स्वच्छता मंच से अपने संबोधन में श्री कश्यप ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश में कहा कि हमें यह प्रण करना है कि ना गंदगी फैलायेंगे और ना फैलाने देंगे साथ ही उन्होंने कहां की स्वच्छता को आदत और अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम भारत को आदर्श स्वच्छ देश के रूप में दुनियां के समक्ष पहचान दिला सकते है।


स्वच्छता पर आधारित चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों एवं भारत स्काउट एंड गाइड जिला चित्तरंजन के स्वयंसेवको द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. इस मौके पर विभागध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे. इसके अलावा अभियान के स्वच्छ वर्कशॉप अभियान के तहत कारख़ाना मुख्य शॉप, सेंट्रल पावर हाउस, स्टील फाउंडरी, ईएलएएयू दानकुनी, भंडार डिपो आदि प्रांगण एवं कार्यालय स्थलों पर साफ सफाई और सेनीटाईजेसन का काम किया गया। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी गण और कर्मचारी गण उपस्थित थे। यह पखवाड़ा का आयोजन 02 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न दफ्तरों और स्थलों पर विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।