स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5 हजार 664 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 हजार 555 लोग इस महामारी से ठीक हुए। वहीं, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 47 हजार 922 हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी कोरोना को पूरी तरह हरा नहीं पाए हैं और इस बीच वायरल बुखार और फ्लू ने दस्तक दे दी है। कोविड के केस बढ़ भले रहे हों लेकिन इसका डर लोगों के मन से निकल चुका है, जो बड़े खतरे को दावत दे सकता है। इस बीच चिंता में डालने वाला एक आंकड़ा भी सामने आया है। बीते 30 दिनों में 10 में से 8 घर कोविड या फिर वायरल बुखार या फ्लू की चपेट में आए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कोविड या फिर सर्दी/जुकाम जैसे लक्षण महसूस किए हैं।