स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महंगाई के कारण केवल भारत ही नहीं दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। इस साल की शुरुआत से ही बाजार के लिए संकेत ठीक नहीं रहे। पहले रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ। इसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। युद्ध के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई और खाने-पीने की वस्तुएं महंगी हो गई। इसने थोड़े समय के लिए तो लोगों को भले मुनाफा बनाने का मौका दिया लेकिन लंबी अवधि में बाजार को इससे नुकसान ही हुआ।