स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज से प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आज 22 सितंबर को मतदान संबंधी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया आगामी 24 से 30 सितंबर तक जारी रहेगी। नए अध्यक्ष की दौड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कुछ स्पष्ट कर दिया है कि राहुल गांधी नामांकन प्रक्रिया के दौरान यानी 24 से 30 तक भारत जोड़ो यात्रा में ही रहेंगे। बताया जाता है कि इस दिन वो सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आ रहे हैं। उनका मतदान प्रक्रिया के लिए शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है।