स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। अमित शाह पहले पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 23 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे; फिर किशनगंज में रुकेंगे। 24 सितंबर को यहां ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। अमित शाह के दौरे का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है। जानाकारी के अनुसार, अमित शाह 23 सितंबर को चुनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से सीधे पूर्णिया स्थित रंगभूमि मैदान जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित साह चूनापुर हवाई अड्डा से खगड़ा किशनगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। किशनगंज पहुंचने पर माता गुजरी विश्वविद्यालय में वह रुकेंगे। 23 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक यहां भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।