राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: दुर्गापूजा के पूर्व किसी बढ़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में कपड़ा व्यवसायी बनकर घूम रहे दो अपराधियों को कल्यानेश्वरी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त चिरकुंडा थाना के सोनाडंगाल निवासी संजय कुमार (35) एवं सलीम शेख (19) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा एवं एएसआई कार्तिक बगाड़ी पुलिस बल के साथ कोदोभीटा मोड़ के निकट औचक वाहन जाँच कर रहे थे।
बताया जाता है कि डीबुडीह चेकपोस्ट से देंदुआ की और जा रही बिना नंबर प्लेट की यामाहा स्कूटी पर सवार दो युवकों को पुलिस ने जाँच के लिए रोका जहाँ स्वयं को दोनों आरोपियों ने साड़ी विक्रेता बताया। इधर पुलिस द्वारा दोनों युवकों की गहनता से जांच करने पर स्कूटी की डिक्की से एक देसी कट्टा एवं तीन (3/15) बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, 3 कारतूस, लगभग 30 पीस साड़ी, एक स्कूटी तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों आरोपी संलग्न राज्य झारखंड के चिरकुंडा से कपड़ा व्यवसायी बनकर सालानपुर थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसे पुलिस की तत्परता से विफल कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड लेकर जल्द ही गहन पूछताछ किया जाएगा, जिससे और भी कई भेद खुलने की संभावना है।