एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के नियामतपुर लच्छीपुर लाल बत्ती इलाके में अगस्त 2021 मे राज्य के शिशु अधिकार रक्षा आयोग व पुलिस और जिला प्रशासन की जॉइंट छापेमारी हुई थी, टीम को यह सुचना मिली थी की दिशा यौनपल्ली मे विभिन्न राज्यों व बांग्लादेश से नाबालिक युवतियों को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जाता था। सुचना के आधार पर टीम ने देर रात छापेमारी करते हुए दिशा यौनपल्ली से करीब 42 युवतियों व 27 लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया। यौनपल्ली मे इतने बड़े पैमाने पर हुई छापेमारी मे पुरे यौनपल्ली में हड़कंप मचा गया था। हालांकि मामले की जाँच के दौरान पुलिस ने कुछ पीड़ितों को छोड़ दिया था और नाबालिक को बर्धवान होम मे भेज दिया गया था। इलाके के राज सोलंकी सहित करीब 27 विचाराधीन आरोपियों को साक्ष्य के अभाव मे गुरुवार को एडीजे सेकंड, श्रीमती शरण्य सेन प्रसाद ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। बरी होने के बाद बरी हुए लोगों मे ख़ुशी की लहर है, सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार कर रहे हैं।
वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा की गई करवाई मे दिशा यौनपल्ली के करीब डेढ़ सौ से ऊपर दुकान अब भी शील है, वो दुकाने कब खुलेंगी उसपर अभीतक फैसला नही आया है, फैसला कब आएगा उसपर भी अभी संचय बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पिछले डेढ़ वर्षों से बंद यह दुकाने एक बार फिर से गुलजार होंगी और फिर से इन दुकानों मे हुस्न की महफ़िल सजेगी।