मदर मैरी हाई स्कूल के छात्रों ने दिखाया जौहर

author-image
Harmeet
New Update
मदर मैरी हाई स्कूल के छात्रों ने दिखाया जौहर

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल शिल्पांचल के बराकर में स्थित मदर मैरी हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने विज्ञान कला और शिल्प का प्रदर्शन किया। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी चिरंजीत गुहा राय के अलावा विशेष अतिथि के रुप में वार्ड नंबर 67 की पार्षद टुंपा चौधरी, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, बाउरी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश बाउरी सहित दूसरे स्कूल के भी बहुत सारे शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व सभी गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित कला एवं शिल्प विज्ञान के प्रदर्शनी को क्रमबद्ध तरीके से देखा। मदर मैरी हाई स्कूल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चिल्ड्रन डे के अवसर पर प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर स्कूल के सचिव उत्सव कुमार दुधानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों के सामने विज्ञान कला और शिल्प का प्रदर्शन के दौरान सभी छात्र छात्राओं में खुशी देखने को मिली और छात्र छात्रों का विज्ञान कला और शिल्प का प्रदर्शन देखकर सभी अतिथि बहुत ही खुश नजर आए।