पंचमी में इस माता की होती है पूजा

author-image
New Update
पंचमी में इस माता की होती है पूजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन माता स्कन्दमाता की पूजा करने का विधान है। इस दिन माता सती के स्वरूप मां ललिता की भी पूजा की जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार से 30 सिंतबर 2022 के ललिता पंचमी व्रत भी रखा जाएगा। यह व्रत गुजरात और महाराष्ट्र में विशेष महत्व रखता है। शास्त्रों के अनुसार, माता ललिता को दस महाविद्याओं में से एक माना जाता है। उन्हें महात्रिपुरसुन्दरी, षोडशी, ललिता, लीलावती, लीलामती, ललिताम्बिका, लीलेशी, लीलेश्वरी, ललितागौरी के नाम से भी जाना जाता है।