दुर्गा पूजा में सबसे पुरानी परंपरा चोखूदान

author-image
New Update
दुर्गा पूजा में सबसे पुरानी परंपरा चोखूदान

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए चली आ रही परंपराओं में चोखूदान सबसे पुरानी परंपरा है। 'चोखूदान' के दौरान दुर्गा की आंखों को चढ़ावा दिया जाता है। 'चाला' बनाने में 3 से 4 महीने का समय लगता है। इसमें दुर्गा की आंखों को अंत में बनाया जाता है।