स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ज्वालामुखी मन्दिर में शरदकालीन नवरात्र के दौरान पंजाब के एक भक्त द्वारा ऊंट चढ़ाया गया है। उसे ज्वालामुखी मन्दिर प्रसाशन ने अपने पास रखा है और इसकी देखभाल भी की जा रही है। नवरात्र के दौरान भक्तों द्वारा सोन-चांदी, विदेशी मुद्रा व बकरों के साथ अब माता के भक्त ने ऊंट भी अर्पित किया है ज्वालामुखी के मातृ सदन के पास इस ऊंट के रहने व खाने का बंदोबस्त किया गया है और मन्दिर के कर्मचारी समयानुसार इसकी देखभाल में जुटे हुए हैं। फिलहाल अभी मन्दिर न्यास ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों को शान्तिपूर्ण तरीके से दर्शन करवाए जा रहे हैं और हवन यज्ञ पूजा-पाठ निरन्तर मां ज्वाला के दरबार में जारी है।