New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापूजा के पंचमी के दिन कुनुस्तोरिया एरिया के बेलबाद एवं परासिया कोलियरी के दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के लिए ईसीएल मुख्यालय के अधिकारी कार्मिक डिटी,पीपी जयप्रकाश गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। शुक्रवार शाम को बेलबाद एवं परासिया कोलयरी के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन जयप्रकाश गुप्ता ने अपने हाथों से किया। इस दौरान कुनुस्तोरिया एरिया के कई ईसीएल अधिकारी भी संग में मौजूद रहे। इस मौके पर डिटी पीपी जयप्रकाश गुप्ता ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी और कहा कि दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था 9 दिन उन्होंने चंडी पाठ की थी और दसवें दिन रावण का वध किया था। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए यहां के पूजा कमेटी के सदस्यों को भी बताई थी और कहा कि जिस निष्ठा और भक्ति के साथ हो यहां दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं वह सराहनीय है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ासिया बेलबाद खदान को 2018 -2019 वित्त वर्ष में सर्वश्रेष्ठ खदान का पुरस्कार मिला था। लेकिन बीते कुछ समय से ठेकेदारों के कारण इस एरिया के प्रदर्शन में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि विभागीय तौर पर प्रदर्शन को बेहतर करने की ज़रूरत है। उन्होंने जानकारी दी कि बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया हो जाएगी और नए ठेकेदार यहां उत्खनन का काम शुरू कर देंगे। उम्मीद है की इससे इस क्षेत्र के कोयला उत्पादन प्रदर्शन में निखार आएगा। जयप्रकाश गुप्ता ने बताया की यह मास प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के जरिए किया जाएगा और सिर्फ पड़ासिया बेलबाद कोलियरी में ही नही बांसरा सहित अन्य कोलियरी के खदानों में भी किया जाएगा।
इस मौके पर कुनुस्तोरिया एरिया के जीएम अनिल कुमार सिन्हा,एपिएम राजेश त्रिवेदी, कुनुस्तोरिया कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिन्हा,बेलबाद कोलियरी के एजेंट आर आर कांत, कोलियरी के मैनेजर बिपद तरण बनर्जी, पूजा कमेटी की ओर से प्रेसिडेंट सुबोध बावरी, सेक्रेटरी उदय गोप, ट्रेजर राजेश कुमार ,सनी दुबे के अलावा बेलबाद कोलियरी के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
kunustoria
Parasia Colliery
Durga Puja pandals
chief guest
Jaiprakash Gupta
DT PP
ECL Headquarters Officer
Belbad
Durga Puja
Inaugurate