एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को रूस में विलय की घोषणा कर दी। इसके बाद अमेरिका समेत अन्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र में इसकी कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के चार इलाकों में कब्जे को लेकर रूस की निंदा के प्रस्ताव पर वोटिंग भी हुई जिसको रूस ने वीटो कर दिया। दूसरी ओर पुतिन की एक और घोषणा की वजह से रूस के लोग लगातार देश छोड़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते के अंदर 2,00,000 से ज्यादा रूसी नागरिक देश छोड़ चुके हैं।