स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वित्तीय संकट का सामना कर रहे श्रीलंका की सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। सरकार के इस कदम से देश में पहली बार डीजल पेट्रोल से अधिक महंगा हो गया। श्रीलंका में डीजल की कीमत अब भी 430 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। सार्वजनिक परिवहन के लिए डीजल का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहीं, एक से दूसरे इलाके में व्यापारियों के सामान ले जाने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल होता है उनमें भी डीजल की खपत ज्यादा है। पेट्रोल की कीमत में कटौती से आम लोगों को सीधी राहत तो मिलेगी लेकिन व्यापारियों की मुश्किलें अब भी जस की तस हैं। ऐसे लोगों के लिए डीजल की कीमत में कटौती नहीं होना झटके की तरह है।