स्कूल जाने की बात करने से होती है घबराहट

author-image
Harmeet
New Update
स्कूल जाने की बात करने से होती है घबराहट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम :न्यूज कोरोना ने लोगों को दो साल से भी ज्यादा समय तक घरों में कैद रखा। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे की वजह से दुनिया के अधिकतर देशों में स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे। बच्चों की क्लास ऑनलाइन चलती रही। हालात सामान्य होने के बाद स्कूल व कॉलेज खुले। अधिकतर बच्चे खुशी-खुशी स्कूल जाने लगे लेकिन कुछ अब जाने से कतराते हैं। ब्रिटेन में 14 साल की एक लड़की स्कूल नहीं जाना चाहती थी। ऐसे में कोर्ट में उसकी मां पर करीब साढ़े दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।

14 वर्षीय मैसी वेस्टमिंस्टर में पिमलिको स्कूल में पढ़ती है, लेकिन वह स्कूल नहीं जाना चाहती। वह लगातार उसे मना रही है ताकि वह स्कूल जा सके, लेकिन मैसी चिंता और डिप्रेशन से जूझ रही है, ऐसे में वह स्कूल किसी भी कीमत पर नहीं जाना चाहती है। स्कूल जाने की बात करने से उसे घबराहट होने लगती है। वह अजीब सा महसूस करती है।