स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कोरोना वायरस के नए मामलों में मंगलवार की तुलना में आज यानी बुधवार को करीब 500 नए केसों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में आज बीते 24 घंटे में कोविड के 2468 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या अब भी 34 हजार से नीचे बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2468 नए केस आने से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,01,934 हो गई, जबकि इसी दौरान 17 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 5,28,733 पहुंच गया। इन 17 मौतें में से केरल की नौ मौतें शामिल हैं। एक्टिव केस की संख्या अभी 33,318 पर है। बीते 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या में 1,280 की गिरावट देखी गई है।