एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: स्थापना के 97 साल पूरे हो चुके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी कार्यक्रम इस बार भी संघ मुख्यालय, नागपुर में हो रहा है। पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक महिला पर्वतारोही संतोष यादव को मुख्य अतिथि बनाया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि संघ पूरे विश्व के कल्याण में लगा हुआ है, इस दौरान मातृशक्ति की उपेक्षा नहीं की जा सकती। इससे पहले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम में संपन्न हुआ, साथ ही नागपुर में संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचालन भी किया। पर्वतारोही संतोष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अक्सर मेरे व्यवहार और आचरण से लोग मुझसे पूछते थे कि 'क्या मैं संघी हूं?' तब मैं पूछती की वह क्या होता है? मैं उस वक्त संघ के बारे में नहीं जानती थी, आज वह प्रारब्ध है कि मैं संघ के इस सर्वोच्च मंच पर आप सब से स्नेह पा रही हूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।