स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौसम बदलते ही आपकी स्किन निखार खोने लग जाती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि स्किन अपना हाड्रेशन खोने लग जाती है और स्किन ड्राय हो जाती है। इस कारण से स्किन काफी डल नजर आती हैं। ऐसे में आपको स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए खीरे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे न सिर्फ स्किन हाइड्रेट बनती है बल्कि बाकी स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर हो जाती हैं। आइए, जानते हैं कैसे करें खीरे का इस्तेमाल-
खीरे का जेल : सबसे पहले खीरा लेकर इसे छील कर धो लें। अब इसे कद्दूकस करें। अब इसे निचोड़कर इसका जूस निकाल लें। अब आपको थोड़ा-थोड़ा एलोवेरा जेल लेकर इसे मिलाना है। अब इसे रात में सोने से पहके लगाकर सोएं।
खीरे का फेसपैक :खीरे का फेसपैक लिए आप खीरे को घिस लें। अब इसे दो चम्मच दही में मिला लें। अब इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर लें।
खीरे और आलू : खीरे को आलू के साथ मिलाकर लगाने पर भी इंस्टेंट निखार मिलता है। इसके लिए सबसे पहले खीरे और आलू को घिसकर मिला लें। अब इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। इससे स्किन प्रॉब्लम्स काफी ठीक हो जाएंगी।