स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अपार धन प्राप्ति के लिए शरद पूर्णिमा पर विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ बाते मानना जरुरी है जैसे -
सफेद कौड़ियां मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय मानी जाती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन शाम को मां लक्ष्मी की पूजा में लाल कपड़े में बांधकर 5 सफेद कौड़ियां रखें और पूजा के बाद इन कौड़ियों को अपने धन के स्थान में रख दें। मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर सदा बनी रहती है।
शास्त्रों में पान को समृद्धि का प्रतीक माना गया है। मां लक्ष्मी को पान भी बेहद प्रिय होता है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को पूजा में पान जरूर अर्पित करे और खुद भी पान का सेवन करना चाहिए। मां लक्ष्मी को पान चढ़ाकर उसे प्रसाद स्वरूप घर के सभी सदस्यों में बांट दें।
रात में मां लक्ष्मी के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाएं। गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं और उसके बाद मां लक्ष्मी को सफेद दूध की बर्फी और इत्र अर्पित करें। इसके बाद पूजा कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें।