स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को संयुक्त अभियान में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने शनिवार यानि आज एक संयुक्त अभियान में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास 50 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स से लदी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। इस हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 350 करोड़ है। सूत्रों के अनुसार इस नाव को आगे की जांच के लिए जखऊ बंदरगाह लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के बाद भी आईसीजी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस मिशन को पूरा किया। इतना ही नहीं, आईसीजी और गुजरात एटीएस ने नाव पर सवार 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस नाव और ड्रग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एजेंसी जांच में जुट गई है।