राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी विधानसभा की आसनसोल के अंतर्गत बेनाग्राम जिस गांव में अब कोई नहीं रहता। लेकिन यहां लक्ष्मी पूजा बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन सभी निवासी इस गांव में आते है। इस दिन गांव के सभी निवासी मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सभी उपकरण इकट्ठा करने के लिए लग जाते है। गांव के लोगों ने बताया कि यहां लक्ष्मी पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती थी। लेकिन अब यहां कोई नहीं रहता। लेकिन फिर भी हर साल इस दिन सभी लोग एक साथ इकट्ठा होते है और लक्ष्मी पूजा की तैयारी करते हैं।
जब गांव वालों से पूछा गया कि उन्होंने गांव क्यों छोड़ा, तो उन्होंने कहा कि पहले इस गांव में पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट नहीं थी, परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं थी इसलिए सभी एक-एक करके गांव से निकल गए। लेकिन इन चंद सालों में सड़क बनी है, लाइन नहीं आने पर भी बिजली के कुछ पोल बैठे हैं। साथ ही उनका कहना था कि उनकी जानकारी के बिना इस गांव की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। वो लोग लक्ष्मी पूजा में एकदिन के लिए आते है और टूटे हुए घर की सफाई करके एक रात बिताते है। लाइट न होने पर जेनरेटर से लाइट जलाते हैं। यह कोजागरी लक्ष्मी पूजा उनके गांव का बड़ा त्योहार है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि टूटे हुए मंदिर को सुंदर तरीके से बनाया जाए। वो लोग अभी आशा में है की यह मंदिर नए करके बनाया जाए।