माँ माणिकेश्वरी की विश्वविख्यात पवित्र छतरयात्रा के पावन अवसर पर ऑनलाइन कविता पाठोत्सव

author-image
Harmeet
New Update
माँ माणिकेश्वरी की विश्वविख्यात पवित्र छतरयात्रा के पावन अवसर पर ऑनलाइन कविता पाठोत्सव


 कालाहांडी : कालाहांडी भावनिपटना के माँ माणिकेश्वरी का मंदिर ओडिशा के प्राचीन शक्तिपीठों में से एक अद्वितीय शक्तिपीठ है । माँ माणिकेश्वरी कालाहांडी के इष्ट देवी है । माता की छतर यात्रा यहाँ के मुख्य उत्सव है। इस दिन माता को दर्शन करने केलिए बहु दूर-दूर से भक्त आते हैं । ये विश्वास है कि माँ सबकी मनोकामनाएं पूरी करते है। शाक्त परंपरा के अनुसार कालाहांडी के सार्वजनिक जीवन में कई दिनों से चली आ रही उस परंपरा की विशिष्टता को देखते हुए 'मो लेखा मो दुनिया साहित्य परिवार ' की और से माँ माणिकेश्वरी कि पवित्र छतर यात्रा के पावन अवसर पर एक ऑनलाइन काव्य सभा का आयोजन किया गया । इसमे अनुष्ठान के मार्गदर्शक चंद्रकांत बिस्वाल,मुख्य उपदेष्टा डॉ. भवानी शंकर निआल,भारती रथ,प्रतिष्ठाता खुसिराम साहु,योगगुरु सनातन महाकुड, रवि नारायण पांडा, राजकिशोर मुंडी,मन्मथ स्वाई, सुशांत राणा आदि उपस्थित थे । मनोज कुमार सतपती,शांतिलता राणा, ललाट केशरी बालसामंत,चित्तरंजन साहु, उर्मिला गौड़, विनय नाएक, अरविंद साहू, तरंग चंडी, गौरचंद्र गहीर,बेणुधर बेहरा,गीताजंलि मांझी,संतोष कुमार पांडा, सस्मिता बेहरा,विजय कुमार स्वाई,प्रताप चंद्र मिश्रा,मधुस्मिता साहू, चुलेश्वर नाएक, अनिल कुमार,गोविंद बेहरा,वेदव्यास मेहर,ज्ञानेंद्रिया दाश, अशोक कुमार नाएक, सुजाता दास,दयानिधि नाएक,सुरथ पाईक,माधव माझी, भ्रमर बाग आदि प्रमुख कवियों ने इस काव्य पाठ में भाग लिया और उनकी कविताओं का पाठ किया।