दिवाली में कुछ खास मीठा खाना मुँह में ला सकता है पानी

author-image
Harmeet
New Update
दिवाली में कुछ खास मीठा खाना मुँह में ला सकता है पानी

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : बस कुछ दिनों में दिवाली आने वाली है सभी के घरों में दिवाली की ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इन दिनों मार्किट में भी काफी रोनक देखने को मिल रही है सभी लोग पहले से ही दिवाली पर क्या-क्या बनाना है, इसकी लिस्ट बनाकर तैयार कर लेते है। हम आपको बता ते है कुछ बढ़िया-बढ़िया मीठे खाना के बारे में। जैसे जलेबी, पेड़ा और बरफी, हलवा आदि।

जलेबी : आप चाहें तो पनीर जलेबी या मावा जलेबी भी बना सकते हैं।

हलवा : इस दीवाली पर हलवा बनाने के लिये आप सूजी का हलवा, बेसन का हलवा, मूंगफली का हलवा, बादाम हलवा, चना दाल हलवा, कद्दू का हलवा, पेठे का हलवा, मूग दाल का हलवा, सिवईयों का हलवा, गाजर का हलवा, स्वीटकार्न हलवा, लौकी का हलवा, खस खस का हलवामें से अपने मनपसंद हलवा बनाए।

पेड़ा और बरफी : दीपावली पर हम मावा से बनने वाले पेडों में मावा पेड़े, मथुरा के पेडे, केसर पेड़ा, तिल मावा पेड़ा भी बना सकते हैं। साथ ही बर्फी बनाना चाहें तो चाकलेट बरफी या मिल्क चाकलेट की दोहरी परत वाली बरफी, सामान्य कलाकन्द, या तुरत फुरत बनने वाला कलाकन्द, नारियल की बर्फी, मैसूर पाक, मावा बरफी सामान्य तरीके से या मावा बरफी माइक्रोवेव में, बेसन की बर्फी, मोहन थाल, काजू कतली।