दिवाली पूजा की विधि

author-image
Harmeet
New Update
दिवाली पूजा की विधि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का विशेष विधान है। इस दिन संध्या और रात्रि के समय शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी, विघ्नहर्ता भगवान गणेश और माता सरस्वती की पूजा और आराधना भी की जाती। लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ कुबेर पूजा भी की जाती है। पूजन के दौरान इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

सब से पहले घर की साफ-सफाई करें और पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें और घर के द्वार पर रंगोली और दीयों लगाएं। पूजा स्थल पर एक चौकी रखें और उसके ऊपर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति रखें या दीवार पर लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं। चौकी के पास जल से भरा एक कलश रखें। माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति पर तिलक लगाएं और दीपक जलाकर जल, चावल, मौली, फल, अबीर-गुलाल, गुड़, हल्दी, आदि अर्पित करें और माता महालक्ष्मी की स्तुति करें। इसके साथ देवी सरस्वती, मां काली, भगवान विष्णु और कुबेर देव की भी विधि विधान से पूजा करें। पूरे परिवार को एकत्रित होकर महालक्ष्मी पूजन करना चाहिए। महालक्ष्मी पूजन के बाद तिजोरी, बहीखाते की पूजा भी करें। पूजन के बाद श्रद्धा अनुसार ज़रुरतमंद लोगों को मिठाई और दक्षिणा दें।