स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के जिले में मलेरिया और टायफाइड के साथ ही डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा है। डेंगू का कहर जनपद के बाजारों, कस्बों से होता हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी के साथ फैल रहा है। मंडलीय जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। मरीजों का आंकड़ा अब तक लगभग 100 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई गई है। हॉस्पिटल में जिलाधिकारी ने हालात का जायजा लिया। 50 नए बेड के साथ अन्य व्यवस्था भी ठीक कराई गई है और जो बुखार के रोगी हैं, उनका इलाज किया जा रहा है।