इतने साल बाद दीपावली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा

author-image
Harmeet
New Update
इतने साल बाद दीपावली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सूर्य ग्रहण के कारण इस वर्ष अन्नकूट दिवाली के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन होगा। ऐसा करीब 27 सालों के बाद होगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण दीपावली के अगले दिन 25 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा भी नहीं होगी। परंपरा और तिथि के अनुसार दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट मनाते हैं। 24 अक्तूबर को दीपावली मनाई जाएगी। सायं काल महालक्ष्मी-गणेश, कुबेर का पूजन होगा। धनतेरस के दिन से मां अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन शुरू होगा। वर्ष भर बंद रहने वाले इस मंदिर का कपाट भक्तों के लिए सिर्फ धनतेरस से अन्नकूट तिथि तक खुलता है।