स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नुकसान दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 844 अंकों की बड़ी गिरावट आने से निवेशकों को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। बड़ी गिरावट के कारण आज निवेशकों की पूंजी 4,16,431 करोड़ रुपये घट गई। आइये जानते इसका कारण।
1- विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली की है। एफआईआई के मुनाफावसूली की वजह से ही बाजार को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा।
2- रूस के यूक्रेन पर ताजा हमले के बाद यूएन की ओर से बैठक बुलाई जा रही है। इससे ग्लोबल लेवल पर भू-राजनैतिक संकट और बढ़ गया और निवेशकों में संशय की स्थिति पैदा हुई।
3- महंगाई के आंकड़े 12 अक्टूबर को जारी होने हैं और उससे पहले निवेशक पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
4- मंदी की आहट के कारण दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हैं और यही कारण है कि भारतीय निवेशकों का सेंटीमेंट भी निगेटिव हो गया है।
5- डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार आ रही गिरावट के कारण आरबीआई डॉलर की बिक्री करने वाला है। इसका असर सिक्योरिट मार्केट पर पड़ेगा जो शेयर बाजार को प्रभावित कर रहा है।