साइबर ठगों का नया तरीका

author-image
New Update
साइबर ठगों का नया तरीका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब में ठगों द्वारा आए दिन ठगी के नए-नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं। अब ठगों द्वारा 5जी सिम अपग्रेड करने के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है। इस बारे में साइबर सैल ने लोगों को जागरूक किया है। जानकारी के अनुसार जिला लुधियाना कमिश्नरेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मोबाइल सिम कार्ड 5जी सेवा शुरू हो चुकी है। इसी बात का फायदा कई साइबर अपराधी उठा रहे हैं। वह लोगों को कॉल करके ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराधी कॉल कर लोगों को उनकी 4जी सिम को 5जी सिम में अपडेट करने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद वह एक ओ.टी.पी. शेयर करते हैं। जब लोग उस ओ.टी.पी. के बारे में बताते हैं तो उनके बैंक अकाउंट से सारे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते हैं। इतना ही नहीं कई अपराधी तो पुलिस अधिकारियों का फोटो का इस्तेमाल कर भी अपराध को अंजाम देते हैं।​