स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं। व्रत की शुरुआत सुबह सूर्योदय से पूर्व सरगी खाकर की जाती है। आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन कैसी सरगी की थाली रखना होगा शुभ।
श्रृंगार - सरगी की थाली में श्रृंगार के सभी 16 सामान होना बेहद जरूरी होता है।
फल- सरगी की थाली में ताजे और मौसमी फलों का बहुत अधिक महत्व है।
मिठाई - सरगी की थाली में मिठाई या दूध से बनी खीर का होना बेहद जरूरी है।
ड्राई फूड्स- करवा चौथ के दिन बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए सरगी की थाली में ड्राई फूड्स और नारियल शामिल करना चाहिए।