भारत में ओमिक्रॉन के नौ सब वैरिएंट

author-image
New Update
भारत में ओमिक्रॉन के नौ सब वैरिएंट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो-दो सब वैरिएंट ने चीन में फिर से संक्रमण फैला दिया है। यहां पांच से ज्यादा राज्यों में संक्रमण के मामलों में अचानक से उछाल आया है जिसे वैज्ञानिक नए सब वैरिएंट का असर मान रहे हैं लेकिन भारत की स्थिति फिलहाल इससे कुछ अलग है। पिछले साल से देश में संक्रमित मिल रहे मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक देश में नए सब वैरिएंट की पहचान नहीं हुई है लेकिन सरकारों को तत्काल अलर्ट जारी करना चाहिए और विदेश यात्रा को लेकर निगरानी बढ़ानी चाहिए। अगर पुराने अनुभव के आधार पर बात करें तो यह जरूरी नहीं है कि चीन में फैलने वाले सब वैरिएंट दूसरे देशों में नहीं मिल सकते।​