नीले आसमान में नजर आई ये कार

author-image
Harmeet
New Update
नीले आसमान में नजर आई ये कार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काफी बड़ी उपलब्धि है उड़ने वाली कार। जो दुबई के आसमान में देखा गया। कई लोग, इस उड़ती हुई टैक्सी को देखकर अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं करता । इस कार का टेस्ट दुबई में किया गया है।



उड़ान भरने से पहले इस कार में लोगों को भी बिठाया गया था। दुबई में इस फ्लाइंग कार ने अपना टेस्ट पास कर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रखने में भी कामयाब रही। इस सफल परीक्षण के बाद कार को सर्विस में लाने में लंबा समय लग सकता है। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस फ्लाइंग टैक्सी में सफर करने में कुछ सालों का वक्त लग सकता है।