एनसीसी पश्चिम बंगाल सिक्किम निदेशालय ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में मारी बाजी

author-image
Harmeet
New Update
एनसीसी पश्चिम बंगाल सिक्किम निदेशालय ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में मारी बाजी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एनसीसी की अखिल भारतीय शूटिंग और अन्य सैन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 सितंबर को नई दिल्ली में किया गया था और यह प्रतियोगिता 12 दिनों तक चला। देश के हर राज्य से एनसीसी टीमों ने प्रतिनिधित्व किया। पश्चिम बंगाल सिक्किम निदेशालय की 49 सदस्यीय इकाई ने वहां भाग लिया। जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के आकस्मिक कमांडर शंभूनाथ मुखर्जी ने किया था और राइफल शूटिंग में शंभूनाथ बाबू की यूनिट प्रथम स्थान पर रही। भारतीय डीजीएनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुर बीर पाल सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस बात पर पश्चिम बंगाल और सिक्किम की एनसीसी टीम को गर्व है। पश्चिम मिदनीपुर जिले के डेबरा प्रखंड के गोलग्राम इलाके के रहने वाले शंभूनाथ मुखर्जी ने पूरे मामले को संभाला है। वह 2001 में एनसीसी में शामिल हो गए। शंभूनाथ मुखर्जी को 2015 और 2016 में राज्य में सर्वश्रेष्ठ एनसीसी से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2017 में मोस्ट मेधावी एनसीसी का पुरस्कार मिला था। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने अपने घर बैठे ही इस खुशखबरी का अनुभव किया।