जानिए नेताजी के लापता होने का रहस्य

author-image
Harmeet
New Update
जानिए नेताजी के लापता होने का रहस्य

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जिसमें एक्शन, रोमांस और रहस्य तीनों ही हैं।



सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक, एक विमान हादसे में सुभाष चंद्र बोस की मौत 18 अगस्त 1945 को हुई। बताया जाता है कि सुभाष चंद्र बोस जिस विमान से मंचुरिया जा रहे थे, वह बिमान रास्ते में लापता हो गया। उनके विमान के लापता होने से ही कई सवाल खड़े हो गए कि क्या विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था? क्या सुभाष चंद्र बोस की मौत एक हादसा थी या हत्या?



लेकिन कुछ ही दिन बाद जापान सरकार ने पुष्टि की कि ताइवान में उस दिन कोई विमान हादसा हुआ ही नहीं। इस बयान से संशय और बढ़ गया कि जब कोई विमान हादसा हुआ ही नहीं तो नेताजी गए कहां?