पुलिस ने सुलझाई चोरी की वारदात, पांच गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
पुलिस ने सुलझाई चोरी की वारदात, पांच गिरफ्तार

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चले बीते 28 सितंबर देर रात थाना क्षेत्र के नकरजोरिया स्थित बंद पड़े कल्याणेश्वरी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड साबुन कारखाना से साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाले मशीनों (डाई) को चोरों के समूह ने चोरी कर लिया था। जिसके बाद मामले को लेकर कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस को सूचना दी गई। मामले को लेकर सालानपुर पुलिस थाना में दर्ज कांड संख्या 222/22 , दिनांक 29.09.22 को लेकर पुलिस ने जाँच शुरू की और सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी के निर्देश में कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की वारदात में शामिल होने के संदेह में सालानपुर थाना क्षेत्र के निवासी कार्तिक बाउरी(24), बिस्वजीत कर्मकार(24), मदन सरकार(35) को गिरफ्तर कर 10 अक्टूबर को आसनसोल न्यायालय में सुपुर्द कर आगे की जांच के लिये न्यायालय से आरोपियों की 5 दिनों की पुलिस हिरासत की अपील की। जिसके बाद पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी में शामिल होने की बात कबूल कर लिया एंव उनके निशानदेही में पुलिस ने बीती रात कुल्टी से चोरी के सामानों के साथ दो अन्य आरोपी कुल्टी थाना क्षेत्र के निवाशी पिंटू साव(32) और रविशंकर बाउरी (30) को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले में अन्य दो आरोपी अभी फरार बताये जा रहे है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। वही पहले से पुलिस हिरासत के तीन आरोपियों एंव बीते शुक्रवार गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को शनिवार पुलिस द्वारा आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। वही मामले में बताया जा रहा है कि अन्य पुलिस बहुत जल्द फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। हालांकि पुलिस ने चोरी के सभी सामानों की बरामदगी कर लिया है।