राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के सहदा गांव में एक घर के अंदर आग्नेयास्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। बताया जा रहा है कि कलकत्ता एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिहिजाम पुलिस के सहियोग से कारखाने का भंडाफोड़ किया, पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी में घर मे मौजूद कारखाने से आग्नेयास्त्र बनाने के लिये विभिन्न उपयोग होने वालों सामानों के साथ जैसे लोहे की बट, लोहे के पाईप भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अवैध कारखाना लम्बे समय से घर में चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर शाहजन नाम के व्यक्ति की बताई जा रही थी जो जामताड़ा न्यायालय में मोहरी के कार्य करते थे। वही मिहिजाम थाना प्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे मामले में 9 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिहिजाम पुलिस ने दो एंव एसटीएफ टीम ने दो अन्य को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पूरे मामले का मास्टरमाइंड राजू नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कारखाने में तैयार हथियारों की तस्करी कर चित्तरंजन एंव धनबाद रेलवे स्टेशन के माध्यम से ट्रेन द्वरा विभिन्न स्थानों पर तस्करी कर के ले जाया जाता था। पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जाँच कर रही है।