स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ‘डिजिटल इंडिया’ का स्वरूप बदलने के साथ-साथ अब भारत ने पूरी दुनिया का 5जी के जरिए स्वरूप बदलने की और कदम बढ़ाने का इशारा कर दिया है। यानि अब ‘डिजिटल इंडिया’ से होकर ही ‘डिजिटल वर्ल्ड’ की नई राह गुजरेगी। इस संबंध में भारत ने अपनी ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 5जी तकनीक दूसरे देशों को भी दे सकता है। 5जी तकनीक फास्ट इंटरनेट की एक नई दुनिया है जो हमारी और आपकी जिंदगी को नई रफ्तार देने जा रही है। इसका विजन भारत देख चुका है और अब इसे साकार करने में जुट गया है। भारत में यह सेवाएं 2023 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। फिलहाल यह टेस्टिंग मोड में है।