अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाड़ी ने देश के लिए झटका पदक

author-image
New Update
अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाड़ी ने देश के लिए झटका पदक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हाल ही में कश्मीर के श्रीनगर में 6वीं एशियन पेंचक सिलेट चैपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 देशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें गाजियाबाद अवनीश गिरी ने 75 से 80 केजी भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर ना केवल गाजियाबाद का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। यह प्रतियोगिता श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जिसमें वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, नेपाल, कजाकिस्तान, थाईलैंड, ईरान, श्रीलंका और भारत के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। गाजियाबाद के सदरपुर निवासी अवनीश गिरी ने यहा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए, नेपाल और कजाकिस्तान के खिलाडिय़ों को मात देते हुए। ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।