स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी के नए-नए वेरिएंट सामने आने के बाद दुनियाभर के डॉक्टरों और चिकित्सा जगत के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ी हुई है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया गया था। अब कर्नाटक में कोरोना वायरस के एटा वेरिएंट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
कर्नाटक के मंगलूरु में कोरोना वायरस के एटा स्ट्रेन वेरिएंट के एक मामले की पुष्टि हुई है। वैज्ञानिक यह जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से इस वेरिएंट का कोई कनेक्शन तो नहीं। भारत में अभी तक अल्फा वेरिएंट और डेल्टा वेरिएंट ही हावी रहे हैं।