जानें क्यों ख़रीदा जाता है धनतरेस पर झाड़ू?

author-image
New Update
जानें क्यों ख़रीदा जाता है धनतरेस पर झाड़ू?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दीपावली की खरीदारी के लिए इस वक्त हर घर में विशेष तैयारियां चल रही हैं। धनतेरस पर जिसका, जैसा सामर्थ्य होता है लोग उसके हिसाब से खरीदारी करते हैं। कोई सोने-चांदी के आभूषण खरीदता है तो कोई कार-बाइक, कोई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदता है तो कोई एक थाली खरीदकर ही पर्व मना लेता है। पिछले कुछ वर्षों में धनतेरस पर झाडू खरीदने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। आइये जानते है धनतरेस पर झाड़ू क्यों ख़रीदा जाता है। ​

धनतेरह पर झाड़ू का भी विशेष महत्व है। मान्यता के अनुसार, झाड़ू नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है। घर में सफाई होगी तो सकारात्मक सोच विकसित होगी। जो लक्ष्मी के प्रवेश का द्वार है। ऐसे में झाड़ू और कलश सर्वाधिक उपयोगी तथा पौराणिक मान्यता के अनुसार है।