स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। दोपहर 2 बजे जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल में इस मामले की सुनवाई होगी। आज हाईकोर्ट में एएसआई के डायरेक्टर जनरल व्यक्तिगत हलफनामा पेश करेंगे। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने एएसआई के डायरेक्टर जनरल को तलब किया था और उनसे व्यक्तिगत हलफनामा मांगा था। गौरतलब है कि ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी हुई पांच अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इनमें से तीन अर्जियों पर 12 सितंबर को ही सुनवाई पूरी हो चुकी है। सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ दाखिल दो अर्जियों पर ही अब आगे सुनवाई होनी है। इनमें एक अर्जी ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और दूसरी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से दाखिल की गई है।