ट्रैन के बोग्गियो पर खींची तिरछी लाइनों का क्या मतलब होता है?

author-image
New Update
ट्रैन के बोग्गियो पर खींची तिरछी लाइनों का क्या मतलब होता है?

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आम भारतीय नागरिक के जीवन में ट्रेन में सफर करना उनके दिन चरिया का हिस्सा होती हैं। हमारे देश की आबादी को देखते हुए भारतीय रेल्वेस् सबसे सस्ता और आरामदायक मध्यम है आने जाने का। यदि आप भी एक यात्री रह चुकें हैं तो आपने पीली और सफेद रंग की तिरछी लाइनें जरूर देखी होंगी बोगियों पर। आखिर इनका मतलब होता क्या है ये क्यों बनायीं जाती है क्या इनको बनाने का कोई मतलब होता है?

ट्रैन के डिब्बों के किनारे पर सफेद और पीले रंग की तिरछी लाइनें जो कि मुख्यतः टॉयलेट के बाहरी हिस्से पर होता है उनके होने का एक महत्वपूर्ण कारण होता है। वह कारण है कि ये लाइन ट्रेन के जनरल डिब्बे को दर्शाने के लिए बनाई जाती है यदि किसी यात्री के पास रिजर्वेशन ना हो तो व इस बोगी में सफर कर सकता है। जिन डब्बे में लाइनें नहीं होती वे डब्बे रिजर्वेशन कराए हुए यात्रियों के लिए होता है।