भाजपा की सदस्य ने बंगाल की सीएम पर कशी तंज, "शायद माकपा के दबाव के कारण वह सीएम बनीं"

author-image
Harmeet
New Update
भाजपा की सदस्य ने बंगाल की सीएम पर कशी तंज, "शायद माकपा के दबाव के कारण वह सीएम बनीं"

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा के बाद दार्जिलिंग जिले में एक सभा के दौरान कहा, "टाटा को मैंने बाहर नहीं किया। माकपा ने किया। बात है कि हुगली जिले के सिंगूर से टाटा मोटर्स की नैनो छोटी कार परियोजना हटाने को विवश किए जाने को लेकर दिए बयान के कारण बीते कल भाजपा, कांग्रेस और माकपा समेत राज्य के सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गईं। उन्होंने राज्य से नैनो परियोजना के हटने के लिए माकपा को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम की यह बयान को लेकर सीएम पर तंज कशते हुए हुगली से भाजपा की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी अब शायद दावा करेंगी कि वह माकपा के दबाव के कारण मुख्यमंत्री बनीं।

  
14 साल पहले टाटा समूह के तत्कालीन अध्यक्ष रतन टाटा ने सिंगूर से अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को वापस लेने की घोषणा की थी और यह निर्णय लेने के लिए उन्होंने परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया था। उस समय सरकार हालांकि माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की थी।