स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के नए सबवेरिएंट BF.7 से जुड़े लक्षणों की लिस्ट बहुत ही लंबी है। इससे संक्रमित मरीज को सीने में दर्द, सूंघने की क्षमता में कमी और बहरापन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि इसके बारे में हमें और भी जानने की जरुरत है। वैश्विक स्तर पर भी इन्ही लक्षणों को इससे संक्रमित मरीजों में देखा जा रहा है। इसके अलावा लगातार हो रही खांसी, सूंघने की क्षमता में कमी जैसे लक्षण भी इसी में शामिल हैं । ओमिक्रोन का BF.7 सब-वेरिएंट चीन के मंगोलिया से शुरू होकर अब यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम के साथ-साथ कई और जगहों पर भी तेजी से फैल रहा है। वैश्विक स्तर पर बढ़ते इस खतरे को लेकर एक्सपर्ट्स ने त्योहार के पहले सावधानी बरतने बोले और साथ ही में कोरोना वायरस की गाइडलाइन को फॉलो करने को बताया ।